The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

85 वर्षीय कमला के साथ पोती पायल ने भी खेली कबड्डी









*बच्चों, बुजुर्गों ने कहा... कबड्डी कबड्डी!*


*जिला स्तरीय मानस कबड्डी प्रतियोगिता*


*85 वर्षीय कमला के साथ पोती पायल ने भी खेली कबड्डी*


*प्रतियोगिता में पहली बार 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और महिलाओं की टीमों ने लिया हिस्सा*


*रावतसर एवं पीलीबंगा की टीमें बनीं विजेता*


हनुमानगढ़, 29 मार्च। जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब 50 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने कबड्डी के मैदान में दमखम दिखाया। जिला कलेक्टर श्री काना राम द्वारा नशामुक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए नवाचार के तहत शनिवार को जिला स्तरीय मानस कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 7 बालिका वर्ग, 7 बालक वर्ग, 3 पचास वर्षीय पुरुष वर्ग एवं 2 पचास वर्षीय महिला वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया।


50 वर्षीय पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ बनाम पीलीबंगा के फाइनल में पीलीबंगा ने 36-24 से जीत दर्ज की। वहीं, 50 वर्षीय महिला वर्ग में रावतसर विजेता और संगरिया उपविजेता रही। बालक वर्ग में पीलीबंगा की टीम ने संगरिया को 23-20 से हराया। बालिका वर्ग में रावतसर की टीम ने भादरा को 40-23 से पराजित किया। सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


*85 वर्षीय श्रीमती कमला के साथ ही उनकी पोती सुश्री पायल ने भी दिखाया दम*


प्रतियोगिता के दौरान 85 वर्षीय श्रीमती कमला ने रावतसर की 50 वर्षीय महिला वर्ग की टीम से हिस्सा लिया, जबकि उनकी पोती सुश्री पायल ने भी बालिका वर्ग में खेलकर अपनी दादी की खेल भावना को आगे बढ़ाया। बुजुर्गों के मैच के दौरान खिलाड़ियों, गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका उत्साहवर्धन किया।


*"नशे से बचाव के लिए खेल को अपनाना जरूरी" - विधायक श्री संजीव बेनीवाल*


भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल ने कहा कि जिले को नशे से मुक्त करने के लिए मानस अभियान के तहत अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। मोबाइल से बाहर निकलकर खेलों से जुड़ना बेहद जरूरी है। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने बताया कि पिछले 5 महीनों से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं और यह पांचवीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी। उन्होंने कहा, "जब बच्चे अपने बुजुर्गों को खेलते देखते हैं, तो वे भी प्रेरित होते हैं। यदि बुजुर्ग खेल सकते हैं, तो बच्चे क्यों नहीं!"


*प्रतियोगिता में गणमान्य अतिथि रहे मौजूद*


इस अवसर पर भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली, जनप्रतिनिधि श्री प्रमोद डेलू, पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, श्री अमित सहू, श्री कैलाश मेघवाल, श्रीमती गुलाब सिंवर, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, सीएमएचओ डॉ. कुलदीप बराड़, राज्य कर अधिकारी श्री नितिन चुघ, श्री तरुण विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

____

Post a Comment

0 Comments