अरोड़वंश सभा द्वारा यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा का किया सम्मान
हनुमानगढ़ । श्री अरोड़वंश सभा (रजि.)हनुमानगढ़ टाउन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा का गरिमामय अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। सभा द्वारा यह सम्मान उनकी कुशल कार्यशैली और यातायात नियंत्रण में लाए गए उल्लेखनीय सुधारों को देखते हुए दिया गया। श्री अरोड़वंश सभा(रजि.) हनुमानगढ़ टाउन के अध्यक्ष राम लुभाया तिना ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि अरोड़वंश समाज के ही एक कर्मठ और निष्ठावान अधिकारी अनिल चिन्दा ने अपनी कार्यकुशलता से पूरे शहर को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में अनुशासन लाना आसान कार्य नहीं होता, लेकिन अनिल चिन्दा ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
अरोड़वंश सभा के सचिव सतीश कुमार छाबड़ा ने बताया कि अनिल चिन्दा द्वारा न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर किया गया, बल्कि शहर में दोपहिया वाहनों द्वारा पटाखे बजाने जैसी शरारतों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से बाजार क्षेत्र में शांति का माहौल बना है, जो बेहद सराहनीय है।
समारोह में सभा के उपाध्यक्ष अजय सुखीजा सह सचिव सुभाष जुनेजा (भोली)कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल मदान व सभा के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार कटारिया, अनिल धुडिया, युवा अरोड़वंश अध्यक्ष विकास डोडा, दीपक धुडिया, विपुल बुलंदी,अपना घर वृद्ध आश्रम के सचिव कपिल कालड़ा,राकेश कुमार बवेजा टेकचंद चुघ केवल कृष्ण ग्रोवर, शिव मंदिर कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तमआहूजा(मंगू) और राजेश कथूरिया, हिमांशु मिड्ढा ,राजकुमार बजाज,प्रवीण कुमार मिड्डा, सभा के मैनेजर राजपाल गिलहोत्रा की उपस्थिति में अनिल चिन्दा को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। सभी ने अनिल चिन्दा के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार सेवा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 Comments