ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी फ़तेहाबाद ने जिले, विधानसभा व विभिन्न प्रकोष्ठों में की नई नियुक्तियाँ।
_सूर्यवंशी सुभाष मेहंदीरत्ता लगातार तीसरी बार बने जिला कोषाध्यक्ष_
फ़तेहाबाद, 29 मार्च। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के फ़तेहाबाद जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी रविंद्र मेहता (पार्षद) ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ से विचार विमर्श कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा व संस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा की अनुमति व दिशा निर्देशन में फ़तेहाबाद जिला, विधानसभा व विभिन्न प्रकोष्ठों की कार्यकारिणियों का विस्तार किया ।
नई नियुक्तियों में धर्मेंद्र गोस्वामी, हरबंश खन्ना व यश बजाज को जिला उपाध्यक्ष, सुभाष मेहंदीरत्ता को जिला कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश कक्कड़, नरेंद्र टुटेजा व महिंदर सिंह अरोड़ा को जिला सलाहकार, प्रिंस टुटेजा को युवा जिला उपाध्यक्ष, यश तनेजा को विधानसभा उपाध्यक्ष, दीपक आहूजा व नरेंद्र दुमड़ा
को विधानसभा सलाहकार, पुष्पा उर्फ दीपा आहूजा को विधानसभा महिला मुख्य सलाहकार, प्रवीण नरूला को विधानसभा महिला उपाध्यक्ष, पियूष मेहता को युवा विधानसभा अध्यक्ष, अतुल बुद्धिजा को युवा विधानसभा उपाध्यक्ष तथा पंकज नरूला को युवा विधानसभा सचिव बनाया गया।
नवनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों ने संगठन के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष का आभार जताया है और उन सबको विश्वास दिलाया है कि जो भरोसा उन्होंने हम पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाएंगे।
0 Comments