भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर को डायनामिक लीडर आफ राजस्थान "जननायक" चुना गया।
जयपुर: 29 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रखर वक्ता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर को करीब 40 साल से कड़ा जन संघर्ष करने और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के अनेक पदों पर शानदार परफॉर्मेंस दिए जाने को लेकर फोकस भारत ने डायनमिक लीडर ऑफ राजस्थान "जननायक" चुना।
कल जयपुर में संपन्न हुए डायनामिक लीडर आफ राजस्थान "जननायक कांक्लेव 2025" में भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर को फॉक्स भारत के एडिटर इनचीफ़ कविता नरूका ने उन्हें स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर स्वागत सम्मान किया।राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने दीप प्रजलवित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर के साथ करीब 40 मिनट के इंटरव्यू बातचीत में उन्होंने अपने जन संघर्षों,भारतीय जनता पार्टी को जिला में मजबूत करने के लिए किए कार्य,राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका,श्री गंगानगर क्षेत्र में गंगनहर में आ रहे प्रदूषित जल,युवाओं में बढ़ नशाखोरी,महिला सुरक्षा,युवाओं में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट,लेखक के रूप में,साहित्यकार के रूप में,चित्रकार, कार्टूनिस्ट आदि अनेक विषयों पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात कही।
उनके इस धमाकेदार इंटरव्यू की कल पूरे राजस्थान में जबरदस्त चर्चा रही।
0 Comments