The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

स्वर्णकार समाज "बंगाली हटाओ"अभियान चलाए:राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर

 स्वर्णकार समाज "बंगाली हटाओ"अभियान चलाए:राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर 






सालासर:23 अप्रैल: सरदारशहर,सुजानगढ़,सालासर प्रवास पर आए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कहा कि स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ लोगों को साथ लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मिला जाएगा ओर उनसे स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने एवं अजमीढ़ जी महाराज का शानदार पैनोरमा बनाए जाने के लिए बात की जाएगी।उन्हें भरोसा है कि भाजपा सरकार स्वर्णकार समाज की इस मांग को स्वीकार कर लेगी।

      दूसरा श्री राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि राजस्थान प्रदेश में "बंगाली हटाओ" अभियान चलाया जाना चाहिए।इसके लिए स्वर्णकारी का काम करने वाले समाज भाइयों में सहमति बनाई जाएगी।क्योंकि समय-समय पर बंगाली कारीगर रातों-रात स्वर्णकारों का सोना और पैसा लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। जिससे समाज के लोगों को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।राजस्थान में ऐसी अनेक घटनाएं हो चुकी है जिसमें बंगाली कारीगर करोड़ों रुपए का माल और पैसा लेकर भाग गए हैं जिनका आज तक कोई अता-पता नहीं चल पाया।इसका मूल कारण इन बंगालियों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होना रहा है।अब हम सब प्रमुख लोग कोशिश कर रहे हैं,वेरिफिकेशन करवाएं जाने का।प्रत्येक जिला और तहसील में जहां-जहां भी स्वर्णकारों का कारोबार है वहां बंगाली कारीगर आए हुए हैं,कहां से आए हुए हैं,क्यों आए हुए उनका कोई अता-पता नहीं है। उनका पुलिस वेरिफिकेशन हो जाने से स्वर्णकार भाइयों की कुछ परेशानी कम हो जाएगी।लेकिन फिर भी "बंगाली हटाओ अभियान" इस समस्या का स्थाई समाधान है 

             भाजपा नेता सोनी ने कहा कि स्वर्णकार सोने का बना माल दूसरे राज्यों-शहरों में बेचने जाते हैं,उनको जीएसटी विभाग और पुलिस की तरफ से बेवजह परेशान किया जाता है।इसको लेकर भी श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन राजस्थान ने निर्णय लिया है कि केंद्र सरकार तक यह बात पहुंचाकर।व्यापारी भाइयों को राहत दिलवाई जाएगी।ताकि स्वर्णकार व्यापारी परेशान न हो।

               सालासर धाम बालाजी मंदिर में सीकर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन राजस्थान के मुख्य संरक्षक श्री राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर एवं जिलाध्यक्ष श्री दिलदार सिंह बीर को मंदिर परिसर में सालासर बालाजी का मनमोहक चित्र भेंट कर स्वागत सत्कार किया।श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुख्य प्रधान संस्थापक एवं संरक्षक श्री हंसराज कड़ेल ने उपस्थित सभी को आशीर्वाद दिया,और सालासर बालाजी के सभी को साथ लेकर दर्शन किए।

इस मौके पर,राजेंद्र कुमार सोनी,श्री अमरीक सिंह सोनी,कृष्ण लाल सोनी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments