*भद्रकाली मंदिर में मेले की तैयारियों का निरीक्षण, 30 मार्च से 6 अप्रैल तक भरेगा मेला*
हनुमानगढ़, 29 मार्च। जिले के भद्रकाली माता मंदिर में 30 मार्च से नवरात्र मेला शुरू होगा, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर श्री काना राम एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली ने शनिवार को मंदिर परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिला कलेक्टर ने मंदिर समिति व प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए घग्घर नदी पर बनी पुलिया पर बैरिकेड्स लगाने के आदेश भी दिए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल टॉयलेट, स्वच्छ पेयजल और शौचालयों की सफाई की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मांगीलाल, सीओ सिटी श्रीमती मीनाक्षी, टाउन पुलिस थाना प्रभारी श्री सुभाष कच्छावा, देवस्थान निरीक्षक श्रीमती श्वेता चौधरी, निरीक्षक श्री सलीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
_____
0 Comments