The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

जिला स्तरीय अधिकारियों ने अन्य जिलों में एम्बूलेंस वाहनों का किया सघन निरीक्षण*

 *जिला स्तरीय अधिकारियों ने अन्य जिलों में एम्बूलेंस वाहनों का किया सघन निरीक्षण*











हनुमानगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त एम्बूलेंस वाहनों का सघन निरीक्षण समस्त राज्य में जारी है। इसके अंतर्गत अधिकारीगण व कार्मिक अन्य जिलों में संचालित एम्बूलेंस वाहन (108 एम्बूलेंस, 104 जननी एक्सप्रेस) का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी के तहत शनिवार 30 नवम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने श्रीगंगानगर व रायसिंहनगर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीएनओ आईएपी ने घड़साना, अनूपगढ़ एवं सूरतगढ़ में एम्बूलेंस वाहनों का निरीक्षण किया। इसी तरह, बीकानेर सीएमएचओ ने भी खण्ड भादरा में एम्बूलेंस वाहनों का निरीक्षण किया। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि समस्त राज्य में संचालित एम्बूलेंस वाहनों का निरीक्षण अभियान जारी है। इसी के तहत आज उन्होंने श्रीगंगानगर एवं रायसिंहनगर में संचालित दो एम्बूलेंस का निरीक्षण किया। उन्होंने गाड़ी में दवाएं आॅक्सीजन, जीवन रक्षक उपकरण आदि की उपलब्धता, स्टॉफ की स्किल, आपातकाल में सेवाओ की कार्य क्षमता की जांच कर रिपोर्ट परियोजना निदेशक को प्रेषित की। इसी क्रम में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील विद्यार्थी, डीएनओ-आईएपी प्रदीप सहारण ने घड़साना, अनूपगढ़ एवं सूरतगढ़ में चार एम्बूलेंस वाहनों का सघन निरीक्षण रिपोर्ट निदेशालय भिजवाई।

Post a Comment

0 Comments