PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*चिकित्सा विभाग दे रहा है आम जन को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं : डॉ. नवनीत शर्मा*

 *चिकित्सा विभाग दे रहा है आम जन को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं : डॉ. नवनीत शर्मा*


*- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा*







हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा संचालित किये जा रहे है। इसके  माध्यम से व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले की हर ग्राम पंचायत स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविरों में यूडीआईडी कार्ड, दवाओं की आपूर्ति, एनसीडी स्क्रीनिंग, शिशु टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जॉच, चिकित्सा विभाग के लिए भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य/वय वंदन योजना में ईकेवाईसी, पंजीकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी संभावित रोगियों की जांच एवं उपचार निक्षण पोषण योजना आदि चिकित्सा योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आमजन से अपील करता है कि वे अपनी ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में जाकर विभाग से सम्बन्धित कार्य पूर्ण करवायें और अपने परिचितों को भी शिविर की जानकारी देवे ताकि वे भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकें।


*शिविर में हुए लाभान्वित :* डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि जिले में आयोजित शिविरों में अब तक चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं में अब तक 490 पीएमजेवाई कार्ड, 498 प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में पंजीकरण, 4236 टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग, 156 निक्षय पोषण किट, 636 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, 576 टीकाकरण एवं 5933 एनसीडी स्क्रीनिंग की गई।


*शनिवार यहां आयोजित होगे शिविर :* शनिवार को जोड़कियां, चक ज्वालासिंहवाला, धोलीपाल, किशनपुरा उत्तरादा, सिलवाला खुर्द, नौंगवाला, अयालकी, दुलमाना, 22 एनटीआर, थालड़का, पांडूसर, डाबड़ी, भिरानी, जोगीवाला, 99 आरडी, खैदासरी एवं हरदावाली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल शिविरों का आयोजन किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments