अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए मेडिकल विभाग से तीन फार्मासिस्टों की नियुक्ति
हनुमानगढ़। अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु जिले से तीन फार्मासिस्टों को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गत दिवस राज्य स्तर से आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के तहत फार्मासिस्ट सन्नी ग्रोवर, फार्मासिस्ट संजय मांडिया एवं फार्मासिस्ट सुखपाल सिंह को अमरनाथ यात्रा के दौरान सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य स्तर से चयनित किया गया है। सभी नियुक्त कार्मिकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। यह एक अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिसमें देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है। अत: संबंधित कार्मिकों को समय पर उपस्थित होकर कर्तव्यनिष्ठा से सेवाएं प्रदान करने के लिए पाबंद कर दिया गया है। साथ ही, यात्रा अवधि के दौरान राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments