The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी रजनेश बहल को राजस्थान राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

 ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी रजनेश बहल को राजस्थान राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

 


श्री गंगानगर, 01 दिसंबर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा के अनुमोदन पर श्रीगंगानगर निवासी एवं निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल को उनकी संगठन के प्रति  लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता  को देखते हुए ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।

       नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को प्रदेश के वरिष्ठ, सक्रिय सदस्यों एवं राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करके राजस्थान राज्य में सामान्य, युवा एवं महिला विधानसभा अध्यक्षों एवं कार्यकारिणियों के गठन करने के साथ साथ सभी प्रकोष्ठों के गठन की जिम्मेवारी भी केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश के सक्रिय तथा वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशविरा करके करने की दी गई। 

 

ज्ञात हो कि समाजसेवी सूर्यवंशी रजनीश बहल इस दायित्व के अलावा  संतोषी माता मंदिर मार्केट एसोसिएशन (पंजीकृत) श्री गंगानगर के अध्यक्ष, श्री गंगानगर सहकारी थोक भंडार के प्रतिनिधि सदस्य, जिला रेल रोड यात्री सेवा समिति श्री गंगानगर के अध्यक्ष एवं सांझी सेवा सरबत दा भला ट्रस्ट समिति श्री गंगानगर के प्रमुख सेवादार की जिम्मेवारी का निर्वहन भी बखूबी कर रहे हैं।


नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा व विगत में संगठन के लिए किए गए कार्यों से भी अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।

            सूर्यवंशी रजनेश बहल की नियुक्ति पर सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी तरुण अरोड़ा एडवोकेट, सूर्यवंशी हर्ष अरोड़ा, सूर्यवंशी हर सिमरन सिंह कपूर, सूर्यवंशी विक्रांत बजाज, सूर्यवंशी राजप्रीत सिंह भाटिया, सूर्यवंशी गौरव मिड्ढा, सूर्यवंशी रजिंद्र पाहुजा, सूर्यवंशी भारत भूषण तलुजा, सूर्यवंशी पदम पिपलानी, सूर्यवंशी जोनी मक्कड़, सूर्यवंशी शिवदयाल वधवा, सूर्यवंशी अरुण कुमार भुटानी, सूर्यवंशी रविंद्र कुमार वधवा, सूर्यवंशी जितेंद्र नैय्यर, सूर्यवंशी संजय कुमार अजमानी, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments