The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

एमसीएचएन टीकाकरण सत्रों का सघन निरीक्षण*

 *एमसीएचएन टीकाकरण सत्रों का सघन निरीक्षण*







हनुमानगढ़। मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन-डे) पर 14 मार्च गुरूवार को जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आवश्यक टीके, नि:शुल्क दवाइयां तथा उन्हें उचित खान-पान एवं पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। नवजात शिशुओं को भी टीके लगाए गए एवं आवश्यक ड्रॉप्स पिलाई गई। विभाग के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने एमसीएचएन-डे एवं कोल्ड चैन प्वाईंट का सघन निरीक्षण किया।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए। टीकाकरण सत्र पर बीसीएमओ एवं मेडिकल ऑफिसर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी रावतसर एवं सीएचसी पल्लू में टीकाकरण एवं कोल्ड चैन प्वाईंट की जांच की। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं और परिजनों को मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के विषय में बताया गया और सम्पूर्ण पोषण की जानकारी दी गई। टीकाकरण सत्रों के दौरान आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया। इस दौरान पीएचसी पर कोल्ड चैन प्वाईंट का निरीक्षण किया गया एवं दवाओं के के उचित रख-रखाव के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान वे रावतसर पंचायत समिति में जनसुनवाई एवं पल्लू में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे। चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार-प्रसार सामग्री की भी जांच की गई।

Post a Comment

0 Comments