The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

*जिले में 14 मार्च को ब्लॉक, 21 मार्च को जिला स्तर पर होगी जनसुनवाई*

*जिला कलक्टर गुरुवार को करेंगे रावतसर उपखंड में जनसुनवाई*



*जिले में 14 मार्च को ब्लॉक, 21 मार्च को जिला स्तर पर होगी जनसुनवाई*


हनुमानगढ़, 13 मार्च । जिले में 14 मार्च को होने वाली ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्री काना राम स्वयं रावतसर ब्लॉक में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई करेंगे। जिले में 14 मार्च को उपखण्ड स्तरीय और 21 मार्च को जिला स्तरीय जनसुनवाई होगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर तहसील कार्यालय पल्लू का वार्षिक निरीक्षण भी करेंगे तथा 3 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय में वीएमसी की बैठक लेंगे ।



जिला कलक्टर श्री काना राम ने बताया कि इस जनसुनवाई में ब्लॉक का कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकता है। जनसुनवाई को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई है। जिला कलक्टर ने दर्ज प्रकरणों की समय-समय पर समीक्षा करने, असंतुष्ट परिवादियों को भी जनसुनवाई में बुलाकर उनकी परिवेदनाओं का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने, जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी परिवादों को तीन दिवस में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए है ।


जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने, जनसुनवाई में जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों को व्यवस्थित रूप से दर्ज करने तथा आवेदक को रसीद दिए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश दिए गए है।

Post a Comment

0 Comments