*जिला कलेक्टर ने रावतसर ब्लॉक में सुनी आमजन की परिवेदनाए*
*नोरंगदेसर, थालड़का, टॉपरिया पीएचसी का किया औचक निरीक्षण*
*7 दिन में जनसुनवाई की परिवेदनाओं का निस्तारण करने के निर्देश*
हनुमानगढ़, 14 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरुवार को ब्लॉक तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाईयों का आयोजन किया जाता है। इसी सिलसिले में गुरुवार को जिले भर में ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने रावतसर पंचायत समिति सभागार में आमजन की परिवेदनाओं को सुना। इस अवसर पर जल जीवन मिशन, अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, पेयजल, नगर पालिका तथा ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे बनाने से संबंधित 69 परिवेदनाए प्राप्त हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा की ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में प्रस्तुत की गई सभी परिवेदनाएं दो दिन में संपर्क पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगी, इन्हें आगामी 7 दिन में जिला स्तरीय जनसुनवाई से पहले निस्तारित करे। ग्राम पंचायत स्तर पर आने वाली शिकायतें ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई से पहले निस्तारित करने, इसी तरह ब्लॉक स्तर की जनसुनवाई में आने वाली परिवेदनाएं जिला स्तरीय जनसुनवाई से पहले गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने के निर्देश दिए।
*प्राथमिकता से जारी करें पट्टे, रिजेक्ट करने कर आवेदकों को लिखित में दे सूचना*
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की पट्टे के लिए आवेदन करने वालों को नगर पालिका तथा ग्राम पंचायत प्राथमिकता से पट्टा जारी करेगी अन्यथा उन्हें रिजेक्ट करने का कारण लिखित में देगी। उन्होंने कहा कि अभी जिले का निस्तारण समय 19 दिन है, जिसे कम करते हुए 10 दिन से कम करने की आवश्यकता है। सीएम सेल तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई की परिवेदनाओं को उच्च प्राथमिकता में रखे। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रत्येक सोमवार को मीटिंग में लंबित प्रकरणों का रिव्यू करें। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू होने पर संपर्क पोर्टल की ग्रीवेंस का निस्तारण रुकना नहीं चाहिए। संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हो रहा है या नहीं इसका भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों से करवाया जाएगा।
*समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई*
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि कार्यालय समय पर खुले, कार्यालय को साफ सुथरा रखे तथा कार्यालय में कर्मचारी समय पर पहुंचे। जिला स्तरीय अधिकारी लगातार कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे है तथा समय पर नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, तहसीलदार श्रीमती पायल अग्रवाल, बीडीओ सहित जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*नोरंगदेसर, थालड़का, टॉपरिया पीएचसी का किया औचक निरीक्षण*
जिला कलेक्टर ने गुरुवार को नोरंगदेसर, थालड़का तथा टॉपरिया पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी में ओपीडी, आईपीडी, साफ सफाई, दवाइयों के स्टोर रूम, लेबर रूम में व्यवस्थाओं को जांचा। जिला कलेक्टर ने दवाइयों के स्टोक, एक्सपायर डेट इत्यादि को भी देखा। थालड़का पीएचसी में भवनों की कमी के लिए नजदीकी नवनिर्मित आयुर्वेद अस्तपाल में लेबर रूम को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने वितरित किए जा रहे आयुष्मान कार्डों के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को देखा तथा कार्डों के शीघ्र वितरण के निर्देश दिए। बायो वेस्टेज को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती कृष्णा, फार्मासिस्ट श्री सुभाष चंद्र, एलटी श्री राजपाल डूडी उपस्थित रहे।
0 Comments