स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक केके गुप्ता ने नोहर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की सिफारिश की
नोहर नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी का अंबार, स्वच्छ भारत मिशन के किसी भी नियम की नहीं हो रही पालना
ब्लैक वाटर सीवरेज के गंदे पानी को जमीन में उतारकर धरती के पानी को किया जा रहा प्रदूषित
हनुमानगढ़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान सरकार के समन्वयक श्री केके गुप्ता द्वारा सोमवार को जिला परिषद हनुमानगढ़ सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की कार्यशाला ली गई।
बैठक के दौरान समन्वयक श्री गुप्ता द्वारा नगर पालिका नोहर के अधिशासी अधिकारी को कड़े शब्दों में रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि नगरपालिका क्षेत्र नोहर में स्वच्छ भारत मिशन के किसी भी नियम की पालना नहीं हो रही है जो की घोर लापरवाही का प्रतीक है। नगर क्षेत्र में जगह-जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, प्रत्येक सड़क पर अतिक्रमण हो रखा है, मवेशी खुले रूप में सड़कों पर घूम रहे हैं, जगह-जगह नाली और नाले गंदे पानी से भरे हुए हैं और गंदा पानी बहकर सड़क पर आ रहा है। जिससे आम जनता में बीमारियां फैलने का भी खतरा हो रहा है।
गुप्ता ने कहा कि नगर क्षेत्र नोहर में विशेष करके ब्लैक वाटर ट्रीटमेंट को लेकर किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं है और जिम्मेदार अधिकारी जो की अधिशासी अधिकारी होता है उनके द्वारा भी अपने राज कार्य में लापरवाही करते हुए ब्लैक वाटर को जमीन में बोरिंग द्वारा उतारकर निस्तारित किया गया है। क्योंकि किसी भी वैज्ञानिक पद्धति से भी सही नहीं है और अधिशासी अधिकारी द्वारा किए गए इस कृत्य की वजह से नगर क्षेत्र नोहर के जमीन के अंदर का पानी भी दूषित हो रहा है।
गुप्ता ने मीटिंग में ही कहा कि ऐसे लापरवाह अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध विभागीय स्तर पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की सिफारिश की जाती है।
0 Comments