The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

रॉबिन हुड आर्मी ग्रुप हनुमानगढ़ की अनूठी पहल

 रॉबिन हुड आर्मी ग्रुप हनुमानगढ़ की अनूठी पहल




कोई भी भूख ना रहे मुहिम के तहत


जय किरोड़ीवाल के  37  वें जन्मदिन पर करीब 101 बच्चों को समोसे जलेबी व पेटीज खिलाईं 


 

हनुमानगढ़-रॉबिन हुड आर्मी ग्रुप हनुमानगढ़ की अनूठी पहल के तहत कोई भी भूखा ना रहे इस मुहिम के तहत गत काफी समय से ग्रुप द्वारा फूड ड्राइव का आयोजन किया जाता हैं  ग्रुप द्वारा एक विशेष कार्य यह भी किया जाता है कि घरों में या मैरिज पैलेस, धर्मशाला आदि  स्थानों पर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम, और विवाह समारोह जैसे कार्यक्रमों में भोजन यदि बच जाता है तो उसे जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है ग्रुप के सदस्य सुनील गोयल ने बताया कि खाने को बर्बाद ना करें खाना आप उतना ही लें जितना खाने में सक्षम हो ग्रुप द्वारा किसी भी सदस्य के जन्मदिन या वर्षगांठ आदि के अलावा प्रत्येक रविवार को फूड ड्राइव की जाती है उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व में भी ग्रुप सदस्यों द्वारा अपना व अपने परिवार के सदस्यों  का जन्मदिन होटल में झुगगी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व उनके माता-पिता के साथ मनाया था इसी श्रृंखला में ग्रुप के सदस्य जय किरोड़ीवाल के जन्मदिन के अवसर हनुमानगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन के समक्ष  करीब 101 बच्चों को समोसे , केक और जलेबी खिलाई गई  मनीष कौशिक ने ग्रुप की इस मुहिम के साथ हनुमानगढ़ वासियों से जुड़ने की अपील भी की है इस अवसर पर सुनील गोयल ,महेंद्र निमीवाल मनीष खदरिया,, जय किरोड़ीवाल, रिक्की गर्ग, राजकुमार राजपूत, एडवोकेट मनीष कौशिक, अनमोल धमीजा , कनिका धमीजा , अभिनंदन धमीजा ,पूजा गर्ग, कवीश, मायरा, रिक्की गर्ग, अथर्व, निशा गर्ग , कनिष्का, इशिता, तनय सहित ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments