The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत आमजन को खाद्य पदार्थ के लिए जागरूक किया

राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत आमजन को खाद्य पदार्थ के लिए जागरूक किया 



      हनुमानगढ़। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देशानुसार डाॅ॰ नवनीत शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.01.2024 को सब्जी मण्डी, भगत सिंह चौंक हनुमानगढ जं. में चल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से आमजन को जागरूक करने खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच करने एवं खाद्य कारोबारियों को खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन जारी करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर 45 रजिस्ट्रेशन एवं 8 लाइसेंस जारी किये गये। मौके पर खाद्य पदार्थो के 12 नमूनों की जांच की गयी। शिविर में मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ डाॅ॰ नवनीत शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुदेश कुमार गर्ग, श्री रफीक मोहम्मद, श्री संदीप कुमार, व श्री धर्मवीर बैरवा, श्री रूपराम, श्री महेन्द्र शर्मा, श्री योगेश शर्मा एवं सरस डेयरी प्रतिनिधि श्री लीलाधर उपस्थित रहे।


    100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत दिनांक 30.1.2024 को लालाजी बालाजी मार्केट हनुमानगढ जं. में चल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से आमजन को जागरूक करने खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच करने एवं खाद्य कारोबारियों को खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन जारी करने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments