The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारे पर हमला करने की निंदा की।






ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारे पर हमला करने की निंदा की।


फ़तेहाबाद 12 मई। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने पाकिस्तान की आर्मी द्वारा  जम्मू कश्मीर के पूंछ जिला में श्री गुरुद्वारा साहब में मिसाइल से अटैक करने जिससे वहां के हेड ग्रंथी सहित तीन लोगों की मौत होने की घोर निंदा की है तीनों गुरुमुख ही एक ही परिवार के तीनों सगे भाई थे इससे पूरा परिवार ही गमगीन हो गया।

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने आम नागरिकों एवं धार्मिक स्थान को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार व पाकिस्तान आर्मी की इस घिनोनी हरकत को जिसमें न केवल धार्मिक स्थान मंदिर और गुरुद्वारों को निशाना बनाने बल्कि आम नागरिकों को भी अपना निशाना बनाकर इंसानियत को शर्मसार करने वाले घृणित कार्य की भर्त्सना करने के लिए एक मीटिंग ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहब दयाल वधवा के संस्थान पर मुख्य पदाधिकारियों की हुई एवं सभी ने एक स्वर में इस घिनौने कार्य के लिए पाकिस्तान आर्मी व पाकिस्तान सरकार की घोर निंदा की और निंदा प्रस्ताव पास किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, हरियाणा एवं चंडीगढ़ के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता राजिंदर कुकरेजा, फतेहाबाद जिला महासचिव सूर्यवंशी धर्मपाल चावला, फतेहाबाद  महिला उपाध्यक्षा सूर्यवंशी ममता आहूजा  एवं प्रमुख समाजसेवी अधिवक्ता संत कुमार टुटेजा उपस्थित थे।

सलंग्न : फ़ोटो


जारीकर्ता : 

सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ

प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, हरियाणा

मोबाइल नंबर  7015959386

Post a Comment

0 Comments