The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

मनीष कौशिक बने पुलिस सहायता संगठन के वरिष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी

 पुलिस सहायता संगठन ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस



मनीष कौशिक बने पुलिस सहायता संगठन के वरिष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी




हनुमानगढ़, 26 जनवरी 2024: पुलिस सहायता संगठन के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष कार्यालय में आज 75वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय में ध्वज फहराया गया और उसके बाद मिठाई बांटी गई।


इसी के साथ साथ सदस्यों को नवनियुक्तिया भी की गई। सुरेन्द्र सिंह सन्धा को जिला अध्यक्ष हनुमानगढ़, रिक्की जी गर्ग को कार्यकारी जिला अध्यक्ष हनुमानगढ़, धर्मपाल जी को जिला उपाध्यक्ष हनुमानगढ़, कुलवंत जी सुथार ज़िला सचिव, नवीन बाकोलिया को ज़िला प्रवक्ता, चिमनलाल नागपाल को प्रदेश सचिव राजस्थान, सुभाष लोहरा को प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान, मनीष कौशिक को वरिष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी,  प्रिंस वाट्स को प्रदेश मिडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।


लालचंद धाँधल द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर उक्त पदाधिकारियों सहित हंसराज पंवार, विनोद भाटी, तुलसी राम, सुलोचना बावरी, गुरमीत सिंह, सरोज देवी, लाली देवी, गणेश, मदन आदि सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments