The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी प्रेम कुमार छाबड़ा एडवोकेट को जिला अध्यक्ष बनाया।

 









 ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी प्रेम कुमार छाबड़ा एडवोकेट को जिला अध्यक्ष बनाया।

 

कैथल, 17 दिसंबर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने चंडीगढ़ एवं हरियाणा के कानूनी सलाहकार सूर्यवंशी राजेन्द्र कुकड़ेजा की अनुशंसा एवं  संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा के अनुमोदन पर #163/2 बजरंग भवन मंदिर के पास, सीवन गेट, कैथल निवासी सूर्यवंशी प्रेम कुमार छाबड़ा एडवोकेट को उनकी संगठन के प्रति  लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता  को देखते हुए ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के कैथल जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।


       नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को कैथल जिला के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों तथा राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करके कैथल जिला में चारों विधानसभाओं क्रमशः गुहला, कलायत, कैथल, पुण्डरी में सामान्य, युवा एवं महिला विधानसभा  कार्यकारिणियों के गठन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई। 


सूर्यवंशी प्रेम कुमार छाबड़ा एडवोकेट उपरोक्त जिम्मेवारी के अलावा अधिवक्ता परिषद, कैथल के उपाध्यक्ष, लायन क्लब कैथल ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अपीलीय न्यायाधिकरण कैथल के पूर्व सदस्य, आरएसएस संपर्क अभियान टीम जिला कैथल के सदस्य के रूप में भी उत्तरदायित्व निभा रहे हैं।


नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी प्रेम कुमार छाबड़ा एडवोकेट ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, सूर्यवंशी राजेन्द्र कुकड़ेजा, सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ का आभार जताया और उन सबको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।


            सूर्यवंशी प्रेम कुमार छाबड़ा एडवोकेट की नियुक्ति पर सूर्यवंशी वरुण अघी, सूर्यवंशी दीपक मिगलानी, सूर्यवंशी आशु कपूर, सूर्यवंशी विजय कुमार मेहता, सूर्यवंशी संदीप कुमार पुनिहाणी, सूर्यवंशी सुभाष चुघ, सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments