भाजपा नेता अमित सहू ने एसीबी की कार्रवाई पर उठाए सवाल
- बड़े व्यक्ति को बचाने में चक्कर में छोटे कर्मचारी को फंसाने का लगाया आरोप
हनुमानगढ़। भाजपा युवा नेता अमित सहू ने 10 जुलाई को एसीबी की हनुमानगढ़ चौकी की ओर से जंक्शन के एमडी कॉलेज में की गई ट्रैप कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि एसीबी ने बड़े व्यक्ति को बचाने के चक्कर में छोटे कर्मचारी को फंसा दिया। भाजपा युवा नेता अमित सहू ने बताया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर एमडी कॉलेज में एसीबी की ओर से कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को रिश्वत लेते पकड़ा गया। उस कार्रवाई में कुछ संदिग्ध तथ्य सामने आए। दो व्यक्तियों में से एसीबी की ओर से सिर्फ एक व्यक्ति को दोषी माना गया। दूसरे व्यक्ति को दोषी न मानना संदिग्ध कार्रवाई के दायरे में आता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आह्वान है कि स्वच्छ और साफ प्रशासन। अगर एसीबी ही इस तरह की संदिग्ध कार्रवाई करेगी तो स्वच्छ और साफ प्रशासन का मुख्यमंत्री का मानस और भाजपा का नारा खराब होगा। लेकिन भाजपा से जुड़े लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सहू ने कहा कि जब एसीबी की कार्रवाई चल रही थी तो पत्रकारों को भनक तक नहीं लगने दी। साथ ही सफेदपोश एसीबी की इस कार्रवाई के दौरान एमडी कॉलेज में देखे गए। इसकी वीडियो भी उन्होंने एक चैनल में देखी हैं। यह सब बातें संदिग्ध दायरे में आती हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि एसीबी किसी बड़े आदमी को बचाने के चक्कर में छोटे लोगों को मार रही है। सहू ने कहा कि प्रैक्टिकल लेने आई टीम के बयान भी नहीं लिए गए। न ही छात्र-छात्राओं के बयान लिए गए। सहू ने राज्य सरकार से मांग की कि इस प्रकरण की सही तरीके से जांच हो। दोषी अधिकारियों व लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
0 Comments