The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

जंक्शन स्थित लाइफ केयर लैबोरेट्री का औचक निरीक्षण

 










*जंक्शन स्थित लाइफ केयर लैबोरेट्री का औचक निरीक्षण, एक्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर तीन दिन में दस्तावेज जमा करवाने के लिए किया पाबंद*




हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हनुमानगढ़ जंक्शन में चूना फाटक स्थित लाइफ केयर लैबोरेट्री का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की कार्यवाही में सामने आया कि जांच लैब ने क्लिनिकल एस्टेब्लेशिमेन्ट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हुआ था। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में की गई कार्यवाही में आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी एवं डीईओ जसविन्द्र बराड़ शामिल रहे।


सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में समस्त जांच/लैब संचालकों को समय-समय पर समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से सूचना दी जाती है कि क्लिनिक्ल एस्टेब्लेशिमेन्ट एक्ट के तहत रजिस्टे्रशन करवाना अत्यंत आवश्यक है। इसी के तहत गुरूवार शाम को हनुमानगढ़ जंक्शन में चूना फाटक स्थित लाइफ केयर लैबोरेट्री का औचक निरीक्षण किया गया। आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी एवं डीईओ जसविन्द्र बराड़ ने लैब के समस्त दस्तावेजों एवं व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान लैब के संचालक गौरव दालौर ने बताया कि लैब का समस्त कार्य कमल कुमार नामक व्यक्ति करता है, जो राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल के अंतर्गत पंजीकृत है, जो लैब पर उपस्थित नहीं मिला। लैब में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही प्रकार से किया जा रहा था। इसके अलावा पाल्यूशन सर्टीफिकेट एवं सेफ्टी यंत्र उपस्थित था एवं साफ-सफाई भी बेहतर मिली। संचालक ने बताया कि लैब पर मलेरिया, डेंगू के पेशेंट की सूचना भी नियमित रूप से विभाग को दी जाती है। निरीक्षण दल ने संचालक को तीन दिन में लैब का क्लिनिकल एस्टेब्लेशिमेन्ट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पाबंद किया अन्यथा लैब को बंद कर दिया जावेगा। डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि जिले के अपंजीकृत लैबों एवं उनके द्वारा की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ विभाग का यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments