The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

*पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गेट पर आकर महिला से सुनी परिवाद*

 









*पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गेट पर आकर महिला से सुनी परिवाद*





हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली का सराहनीय कार्य एक चलने में असक्षम निशक्त महिला परिवादी अपनी परिवाद लेकर पहुंची एसपी कार्यालय । पुलिस अधीक्षक अरशद अली अपने आफिस से उठकर सिडीया उतरकर बाहर गेट पर आए और चलने में असक्षम निशक्त महिला से मिले और परिवादी महिला की बात सुनी और परिवादी महिला ने एसपी अरशद अली को ज्ञापन सौंपा और अपनी आप बीती बताई जिसपर सम्बंधित जांच अधिकारी को तत्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। परिवादी महिला ने कहा कि एसपी अरशद अली का मुझे आफिस से उठकर सिडीया उतरकर बाहर गेट पर आकर मिले और उन्होंने बताया कि मेरी पूरी बात सुनकर मुझे इंसाफ दिलवाने का आश्वस्त किया और उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments