*पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*लारेंस गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार*
*आरोपियों के कब्ज़ा से एक देशी कट्टा एवं लूट की कार बरामद*
हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा जिला में अवैध मादक पदार्थों, जुआ सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अन्य अवैध धंधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान जीरो टॉलरेंस नीति के तहत डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की सूचना पर पुलिस थाना सदर टीम द्वारा गांव डबलीराठान के पास एक कार होंडा सिटी नम्बर,HR-98-TC-038/1 में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को चैक करने पर एक देशी कट्टा बरामद किया और सदर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी जांच में पता चला कि दोनों अपराधी संगरिया निवासी हर्ष पुत्र रामकृष्ण भादु के पास दो तीन से रुके हुए थे तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हर्ष को दस्तयाब कर पुछताछ की जा रही है और गिरफ्तार मुलजिमान प्रवीण पुत्र सुरेश सैनी, प्रवीण पुत्र चरण सिंह सैनी दोनों का लोरेंस बिश्नोई की गैंग का होना बताया जा रहा है। पुलिस दोनों मुलजिमों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट पवन खत्री
मोबाइल नं 9414094466
0 Comments