एस के डी यूनिवर्सिटी में हुआ एक दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन !
कुछ बड़ा सोचोगे तभी किसी बड़ी उपलब्धी को पाने में होगे सक्षम !
हनुमानगढ़ में पहली बार एस के डी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा नेशनल कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमे देश के विभन्न राज्यों से शोधार्थी विद्यार्थी एंव स्पीकर जुड़े एंव जिन्होंने तकनीकी विषयों पर अपने विचार साझा किये ! कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता डॉ शालू गुप्ता ने डाटा ट्रेंड्स के विभिन्न प्रकार एंव भारत सरकार द्वारा चलायी योजना स्मार्ट हेक्थान में भाग लेने के प्रेरित किया ! उन्होंने कहा कि कॉन्फिडेंस होना बहु जरूरी है ! आपको अपने अन्दर कम्युनिकेशन स्किल लेकर आना है ! उन्होंने मशीन लर्निंग क्या होती है एंव ये कहा अप्प्लाई होती है इसके बारे में विस्तार से बताया ! केंद्र सरकार की ओर से कई प्रतियोगिताये करवाई जाती है आपके दिमाग में जो आइडियाज हैं उनको यूज़ करना होता है ! दिनेश यादव महिपाल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर ने इन्वेंशन ओर इनोवेशन के बारे में बताया ! आदमी का दिमाग कभी सोचना बंद नहीं करता ! इनोवेशन 3 प्रकार का होता है प्रोडक्ट, प्रोसेस ओर सर्विस इनोवेशन के बारे में विस्तार से बताया ! सिमरन बलाना ने आर्टिफीसियल INTELEGENCE का क्या प्रभाव होता है, मैनेजमेंट को ये कैसे प्रभावित करता है ! इसके बारे में विस्तार से बताया ! निष्कर्ष से पहले ह्यूमन जजमेंट जरूरी है ! मैनपावर बहुत महतवपूर्ण होती है !
एम डी दिनेश जुनेजा ने आयोजित कांफ्रेंस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभाग की प्रशंसा की ! वक्ताओं ओर शौधार्थियों का आभार व्यक्त किया ! जुनेजा ने कहा कि विद्यार्थियों को इस कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न तकनीकी को सिखने के मौका मिलेगा !
गिरीश चावला ने छात्रों को ज्यादा से ज्यादा तकनीकी से जीवन को कैसे आसन बनाये इसका सदुपयोग करने पर बल दिया !
इस कांफ्रेंस में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. फौजा सिंह, डॉ पवन पाण्डे गौरवपुर, डॉ. ए के मल्लिक लखनऊ से, डॉ. सूरज विश्वनाथ पोटे महाराष्ट्र से जुड़े एंव विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किये !
कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ कुलवंत सिंह ने विद्यार्थियों को हमेशा नवाचार एवं नई तकनीकों से जुड़ने का आह्वान किया
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. अमित सिंगला, विभागध्यक्ष एस डी बिहानी कॉलेज एंव डॉ अश्विनी नागपाल चेयरमैन कांफ्रेंस प्रोसीडिंग भी उपस्थित रहे !
नेशनल कांफ्रेंस को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में विशेष सहयोग डॉ. विक्रम सिंह औलख, डीन अकादमिक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह, सीमा अरोड़ा सुमित गर्ग, विक्रम मंगवाना, नवजोत सिंह, अमनदीप कौर, सूरज सिंह, कर्ण सिंह, सर्वजीत कौर, अमनदीप कौर का रहा !
नेशनल कांफ्रेंस में मंच संचालन अवनि चौधरी, खुशप्रीत कौर, सिमरन कौर, मनीष और उमेश ने सयुक्त रूप से किया !
0 Comments