निक्षय पोषण योजना के तहत अब हर टीबी मरीज को प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपए : डॉ. नवनीत शर्मा
- सरकार ने दोगुनी की पोषण राशि
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत क्षय (टीबी) रोगियों को अब 500 रुपए की जगह 1000 रुपए उनके इलाज की अवधि तक दिए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि यह राशि टीबी के पंजीकृत मरीजों को उनके बैंक खाते में नगद हस्तांतरण योजना (डीबीटी) के माध्यम से दिए जाएंगे। 1 नवंबर 2024 के बाद निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत रोगियों को ही यह लाभ मिल पाएगा। उससे पूर्व पंजीकृत और इलाजरत रोगियों को पूर्व की भांति 500 रूपए प्रतिमाह की दर से ही भुगतान होगा।
डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इस योजना के लाभ के लिए सभी टीबी रोगियों को अपने नजदीकी अस्पताल के टीबी विभाग में जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ में अपने इलाज व जांच से संबंधित सभी तरह के कागजात एवं पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराना होगा। इस योजना का लाभ निजी चिकित्सकों के क्लीनिक से इलाज करा रहे रोगियों के लिए भी सुलभ है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी डॉक्टरों के साथ-साथ सभी ग्रामीण चिकित्सकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों का अपने नजदीकी अस्पतालों में पंजीकरण करवा कर उन्हें मुफ्त जांच, दवा और 1000 रुपए की दर से प्रतिमाह से नगद सहायता योजना का लाभ दिलवाएं और 2025 तक अपने हनुमानगढ़ जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।
0 Comments