ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी भारत भूषण तलुजा को गंगापुर सिटी का जिला अध्यक्ष बनाया ।
गंगापुर सिटी 21 नवंबर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला युवा अध्यक्ष अधिवक्ता सूर्यवंशी तरुण अरोड़ा की अनुशंसा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा के अनुमोदन पर गंगापुर सिटी निवासी सूर्यवंशी भारत भूषण तलुजा को गंगापुर सिटी के जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को गंगापुर सिटी जिला के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं में सामान्य, महिला एवं युवा विधानसभा अध्यक्षों एवं कार्यकारिणियों के गठन की जिम्मेवारी भी केंद्रीय नेतृत्व, गंगापुर सिटी जिला के सक्रिय तथा वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशविरा करके करने की दी गई।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी भारत भूषण तलुजा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, सूर्यवंशी अधिवक्ता तरुण अरोड़ा का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और उम्मीद से अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।
गंगापुर सिटी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, डॉ० राजेश अरोड़ा, सूर्यवंशी डॉक्टर हरीश रहेजा, सूर्यवंशी नरेंद्र भटेजा, सूर्यवंशी रजनेश बहल, सूर्यवंशी कुलदीप कटारिया, सूर्यवंशी रजनी कालड़ा, सूर्यवंशी संजय अरोड़ा, सूर्यवंशी पारस बाघला, सूर्यवंशी समरजीत सिंह मरवाह, सूर्यवंशी कंवलजीत सिंह भाटिया, सूर्यवंशी तेजवीर सिंह सोई, सूर्यवंशी राजीव हांडा, सूर्यवंशी डॉ. संजय मुंजाल, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और सूर्यवंशी भारत भूषण तलुजा को बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
संलग्न : नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी भारत भूषण तलुजा का फाईल फोटो।
जारीकर्ता :
सूर्यवंशी कमल हांडा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, भारत
मोबाइल नंबर 9254056789
0 Comments