The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

हनुमानगढ़ के राजीव गोदारा करेंगे कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी फाइनल में अम्पायरिंग।

 हनुमानगढ़ के राजीव गोदारा करेंगे कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी फाइनल में अम्पायरिंग। 



हनुमानगढ़ निवासी बीसीसीआई रणजी ट्रॉफ़ी अंपायर व ज़िला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के कोषाध्यक्ष राजीव गोदारा  देश की सबसे प्रमुख क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शुमार कर्नल  सी के नायुडू ट्रॉफी प्लेट फाइनल मैच में अम्पायरिग करेंगे। फाइनल मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। 



बीसीसीआई ने ये ज़िम्मेदारी राजीव के गत वर्षों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर दी है। 

ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव श्री मनीष धारणीया ने बताया कि गत कई वर्षों से राजीव ने अपनी निष्पक्ष व बेहतरीन अम्पायरिंग से देश भर में एक विशेष  पहचान बनाई है। राजीव  की उपलब्धि पर ज़िला क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों  ने शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। उनकी इस सफलता पर सभी खेल प्रेमियों, परिजनों व मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 

श्री राजीव गोदारा ने इस ज़िम्मेदारी  के लिए बीसीसीआई व  राजस्थान क्रिकेट संघ का आभार प्रकट किया है। 

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत , ईमानदारी और लगन से किए गए कार्य का सुखद परिणाम अवश्य मिलता है।

Post a Comment

0 Comments