*एसकेडीयू में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 29 मार्च से शुरू*
*(वैल्यूज, एथिक्स एंड मिशन, इमोशनल इंटेलिजेंस, ब्रांड कॉल्ड यू, एजाइल एजुकेशन आदि विषयों पर होगा प्रजेंटेशन)*
हनुमानगढ़, 28 मार्च।
गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की ओर से 2 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 29 मार्च से शुरू किया जायेगा। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन वरुण यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रोग्राम में मुंबई से जानी-मानी लाइफ कोच, बिहेवियरल स्किल्स फैसिलिटेटर एवं साइकोमेट्रिक एसेसर दीप्ति जांडियाल फैकल्टी मेंबर्स से रू-ब-रू होंगी और वैल्यूज, एथिक्स एंड मिशन, इमोशनल इंटेलिजेंस, ब्रांड कॉल्ड यू, एजाइल एजुकेशन, कॉनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन एवं रिड्यूसिंग ऐरर्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रैक्टिकल एक्सरसाइज़ के जरिए डायलॉग करेंगी।
यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कुमार जुनेजा ने कहा कि बदलती परिस्थितियों में फैकल्टी डेवलपमेंट के माध्यम से टीचिंग-लर्निंग आउटकम और बेहतर अंडरस्टैंडिंग के साथ स्टूडेंट्स सेंट्रिक पेडागोजी पर काम किया जा सकेगा।
0 Comments