10 ग्राम हीरोइन व 3000 बिक्री राशि सहित एक महिला को जवाहर नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौरव यादव जिला पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर में जानकारी देते हुए बताया कि जिले को नक्शा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुरू किए गए ऑपरेशन "सीमा संकल्प" के अंतर्गत व आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्य नजर एवं राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत जिला पुलिस द्वारा मेडिकेटेड नशा मादक पदार्थों के विरुद्ध व जुआ सट्टा अवैध अधिकारों की दर पकड़ तथा अपराधों की रोकथाम व आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान जिला पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत आज दिनांक 28 मार्च को गस्त के दौरान नरेश कुमार उपनिदेशक पुलिस थाना जवाहर नगर श्रीगंगानगर, हरदेव सिंह कानि. वीरेंद्र कानि. तथा म.कानि. 1994 की टीम ने छजगरिया मोहल्ला, गली नंबर 6 अशोक नगर बी श्रीगंगानगर से आरोपियां बिंदिया उर्फ़ भिंडी पत्नी बलदेव उम्र 25 साल निवासी अशोक नगर बी छजगारिया मोहल्ला, थाना जवाहर नगर, जिला श्रीगंगानगर को 100 ग्राम अवैध हीरोइन तथा ₹3000 चिटा बिक्री राशि सहित गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस थाना जवाहर नगर श्री गंगानगर पर अभियोग संख्या 170/2024 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तहसील सुनील उपनिदेशक पुलिस थाना सदस्य श्रीगंगानगर के सुपुर्द किया गया। आरोपी से पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा
0 Comments