लोकसभा इन्चार्ज करेंगे चर्चा
- लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर होगी गंगानगर डीसीसी में होगी बैठक
हनुमानगढ़। कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की ओर से नियुक्त लोकसभा श्रीगंगानगर इन्चार्ज, प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया व महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम द्वारा
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले हनुमानगढ़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों हनुमानगढ़, संगरिया व पीलीबंगा के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार 4 फ़रवरी को सुबह 11 बजे डीसीसी कार्यालय गंगानगर में बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने हनुमानगढ़, संगरिया व पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विधायक व प्रत्याशी, लोकसभा प्रत्याशी, जिला प्रमुख व जिला परिषद सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, प्रधान पंचायत समिति व सदस्य, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, सभापति, पार्षद व प्रमुख कांग्रेसजनों को डीसीसी कार्यालय श्रीगंगानगर में होने वाली इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।
0 Comments