The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

मंडी में पकड़े गए ट्रैक्टर, हरियाणा के व्यापारी से जुड़ा मामला, जांच जारी







*बाहरी राज्यों से सरकारी मूल्य पर गेहूं बेचने आए दो ट्रैक्टर डिटेन*


*मंडी में पकड़े गए ट्रैक्टर, हरियाणा के व्यापारी से जुड़ा मामला, जांच जारी*


हनुमानगढ़, 14 मई। जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की रिकॉर्ड स्तर पर खरीद जारी है। राज्य सरकार द्वारा दिए गए 150 रुपए अतिरिक्त बोनस सहित यहां 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। इसी आकर्षक दर को देखते हुए बाहरी राज्यों से गेहूं लाकर बेचने की कोशिशें भी सामने आ रही हैं, जिन्हें जिला प्रशासन सख्ती से रोकने में जुटा है।


जिला रसद अधिकारी श्री सुनील घोड़ेला ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र स्थित रानियां के एक व्यापारी द्वारा भेजे गए दो ट्रैक्टरों को डिटेन किया गया है। ये ट्रैक्टर सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के प्रयास में थे। दोनों वाहनों को हनुमानगढ़ टाऊन मंडी से पकड़ा गया और मंडी समिति कार्यालय में खड़ा किया गया है।


प्रथम दृष्टया जांच में यह गेहूं हरियाणा निवासी मोनू व्यापारी का होना पाया गया है। ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ जारी है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार की गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।


जिला प्रशासन की टीमें सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि बाहर से आने वाले गेहूं की अवैध खरीद-बिक्री को पूरी तरह रोका जा सके। कार्यवाही के दौरान मंडी सचिव श्री सीएल वर्मा, जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक मौजूद रहें।

---

Post a Comment

0 Comments