PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

आयरन लेडी को दी श्रद्धांजलि, सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प

  





आयरन लेडी को दी श्रद्धांजलि, सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प

- भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

हनुमानगढ़। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को जंक्शन स्थित अरिहंत पैलेस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस कुशल नेतृत्व की मिसाल थीं। भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान कर दिया। समाजवाद को संविधान में शामिल कराने वाली, हरित क्रांति की प्रणेता और देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व की नेता थीं। वे पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से विख्यात थीं। जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। वे 1966 से 1977 तक लगातार प्रधानमंत्री रहीं। पीसीसी के विधानसभा क्षेत्र समन्वयक हरीराम बाना ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने में इंदिरा गांधी का अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने इस महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में भारत की सेना ने ऐतिहासिक शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पराजित किया तथा बांग्लादेश का निर्माण हुआ। 1971 के युद्ध में उनकी भूमिका अनुकरणीय थी। पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि इंदिरा गांधी सेवा, धैर्य, संयम और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक थीं। राष्ट्र को समर्पित, उनकी राजनीतिक दृढ़ता को हम भारतवासी हर पल याद करते हैं। इस मौके पर डीसीसी के संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दड़ा, उपाध्यक्ष करण सिंह राठौड़, जगदीश सिंह राठौड़, डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढुकिया, कृष्ण पेन्टर, सचिव बलराज सिंह, विजेन्द्र साईं, लोकेन्द्र भाटी, शब्बीर हुसैन मोहम्मद, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू, जिनेन्द्र जैन, पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष वारिस अली, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन अमरसिंह सिहाग, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जैन, विनोद कुमार व इन्द्र बिश्नोई, राजीव कुमार, कृष्णलाल, गुलाब सिंह बराड़, सुरेन्द्रपाल, विजय टाक, विजय भाटी, विशाल, प्रकाश जैन, योगेश चौहान, अनूप चौधरी, रामनिवास गोदारा, रविन्द्र गोदारा, नानक कोट, नरेन्द्र गोदारा, दुलीचन्द, गगनदीप सिंह, अनिल खीचड़, विनोद जिनागल, सुरेन्द्र सिंहमार, हरदीप सिंह औलख, राजेन्द्र भाटी, मामराज परिहार, सेवादल से धर्मंेद्र, धर्मवीर, महेन्द्र चतुर्वेदी, जोतराम दूधवाल करणीसर, अल्लादत्ता इशनाक अली, पवन सिंहमार, राजेन्द्र चाहर, पृथ्वीराज तेतरवाल, हरदत्त रणवां, हनीफ वार्ड 37, मोहनलाल इन्दलिया, इन्द्रपाल बिश्नोई, राजाराम भांभू, विजयपाल गोदारा, रूपसिंह, रणजीत कड़वा, मदनलाल मेघवाल, सुनील मेघवाल, लवदीप, अमन, खेमचन्द, गुरविन्द्र सिंह, बलदेव सिंह, ओमप्रकाश सैनी, शंकर गोदारा, राजविन्द्र सिंह बराड़, विकास सैनी, कुलदीप नैण, हीरासिंह, पंछीसिंह, अकबर अली लखूवाली, बलकौर सिंह, साजिद, अब्दुल मजीद, संदीप चांवरिया, जसवंत चांवरिया सहित कई अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments