PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

श्री सत धर्म सभा के दुकानदारों ने अनावश्यक परेशान करने पर जताया आक्रोश






श्री सत धर्म सभा के दुकानदारों ने अनावश्यक परेशान करने पर जताया आक्रोश

- बैठक के पश्चात् पूर्व अध्यक्ष व ट्रस्टियों को मौका-मुआयना करवाकर समस्त वस्तुस्थिति से अवगत करवाया

श्रीगंगानगर, 19 नवम्बर 2025: श्री सत धर्म सभा, एच ब्लॉक, श्रीगंगानगर के दुकानदारों की महत्वपूर्ण बैठक 19 नवम्बर, बुधवार को प्रात: 11 बजे आयोजित की गई। रजनेश बहल ने बताया कि इस बैठक में दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सत धर्म सभा, एच ब्लॉक, श्रीगंगानगर के वर्तमान अध्यक्ष द्वारा दुकानदारों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है तथा बार-बार जर्जर दुकानों के नोटिस भिजवाए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है। बैठक में दुकानदारों द्वारा पूर्व अध्यक्ष अजय सोबती एवं ट्रस्टी राजकुमार कक्कड़, ट्रस्टी रिंकू सोबती तथा ट्रस्टी जितेन्द्र बहल को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने भी दुकानदारों की सारी व्यथा को गम्भीरतापूर्वक सुना। बैठक के पश्चात् दुकानदारों ने पूर्व अध्यक्ष अजय सोबती तथा ट्रस्टी राजकुमार कक्कड़ व ट्रस्टी रिंकू सोबती को सारी दुकानों का मौका मुआयना करवाया तथा समस्त वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर अनावश्यक परेशान किए जाने की कार्यवाही पर अंकुश लगाने की मांग की। दुकानदारों ने कहा कि अगर दुकानें जर्जर है तो संस्था के कार्यालय पर भारी-भरकम राशि क्यों खर्च की गई है, जबकि कार्यालय दुकानों के ठीक पीछे मैन गेट के समीप है। इससे स्पष्ट होता है कि दुकानदारों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।

इसके साथ-साथ यह भी मांग की कि वर्तमान अध्यक्ष द्वारा दुकानदारों को पीने के पानी का उपयोग करने से रोकने तथा लघु शंका व शौच आदि जाने से रोकने के लिए संस्था का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है, जबकि इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ। दुकानदार संस्था को अपना परिवार ही मानते हैं तथा संस्था के सर्वांगीण उत्थान के लिए बढ़-चढक़र सहयोग कर रहे हैं। इसलिए दुकानदारों को हो रही परेशानी को मध्यनजर रखते हुए मुख्य द्वार को खुलवाया जाए व दुकानदारों को निर्बाध रूप से व्यापार करने दिया जाए, ताकि दुकानदारों को राहत मिल सके।  

इस अवसर पर शिव कुमार नागपाल, राजेन्द्र सोनी सोनी, विनोद कुमार जसूजा, महावीर जांगिड़, सोमनाथ चोपड़ा, अमर चोपड़ा, नरेन्द्र पुनियानी, मंगत गेरा, सतपाल पुनियानी, अरूण बहल, कमलजीत जोशी आदि सत धर्म सभा के दुकानदार तथा संतोषी माता मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष रजनेश बहल, महामंत्री सिमरजीत सिंह मरवाहा, कोषाध्यक्ष विकास काठपाल, ऑडिटर रिंकू मुजराल आदि क्षेत्र के दुकानदार उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments