PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

अणतपुरा वह मढ़ा भीम सिंह सड़क मार्ग बना हुआ गंदगी का आलम

 अणतपुरा वह मढ़ा भीम सिंह सड़क मार्ग बना हुआ गंदगी का आलम 




रिपोर्टर मोना कुमावत 

लोकेशन अणतपुरा 


 अणतपुरा मढ़ा भीम सिंह  सड़क मार्ग पर कीचड़ ओर जलजमाव के कारण आवागमन की परेशानियों से जूझ रहे है, जबकि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर पूरी तरह लापरवाह बने हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि  मुख्य मार्ग पर नाली नहीं है, जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है. वहीं नाले के पानी से पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है. जिससे आये दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. जबकि इसे लेकर जनप्रतिनिधियों व ब्लाक स्तर तक के अधिकारियों से रास्ते व नाली निर्माण की गुहार लगायी जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इस रास्ते के साथ  अन्य रास्ते भी सही नहीं हुए हैं. यह गांव के मुख्य रास्तों में से एक हैं. बरसात के दिनों में इस मार्ग हर समय पानी भरा रहता हैं, जिसमें आए दिन दोपहिया वाहन चालक के साथ बच्चों के साथ बुजुर्ग लोग फिसलकर चोटिल हो जाते है. ग्रामीण   मालचंद राबड  बाबु लाल बरी अणतपुरा रमेश फगोडिया ने  बताया कि कीचड़ भरा रास्ता होने के कारण बड़ों के साथ बच्चों को निकलने में भारी परेशानी होती है.  मुख्य रास्ते पर गंदगी की समस्या को लेकर बीडीओ व जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है.

Post a Comment

0 Comments