ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने जिले की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की
- प्रदेशाध्यक्ष रजनेश बहल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर, 9 अप्रैल 2025: ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के शिष्टमण्डल ने प्रदेशाध्यक्ष रजनेश बहल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जनहित में जिले की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की है। शिष्टमण्डल में प्रदेश महासचिव सिमरजीत मरवाहा, संयुक्त व्यापार मण्डल पूर्व महासचिव नरेश सेतिया, हरीश कपूर, कालीचरण, यशपाल गुप्ता, सुरेश गर्ग, नरेश वधवा, विशु नागपाल आदि शामिल थे।
प्रदेशाध्यक्ष रजनेश बहल ने बताया कि ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब से श्रीगंगानगर जिले की नहरों में आ रहे जहरीले काले दूषित कैमिकलयुक्त पानी की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करके लोगों की जीवन की रक्षा की जाए, क्योंकि इससे श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले सहित अनेक जिलों के लोगों में कैंसर, पेट के रोग सहित अनेक घातक बीमारियां फैल रही हैं। बजट के अभाव में रूके मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, कैंसर रोगियों की बढ़ रही तादाद के मद्देनजर कैंसर हॉस्पीटल का निर्माण किया जाए, अवैध नशे एवं आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही की जाए, शहर में बेतहाशा बढ़ रहे आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने तथा दुपहिया वाहनों के पीछे दौडक़र झपटा मारने से शहरवासियों का जीना दुर्भर हो गया है। नगर परिषद द्वारा इसके लिए बजट भी आवंटित किया गया था, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इसलिए सख्त से सख्त कार्यवाही करके लोगों को आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाई जाए।
इससे साथ-साथ यह भी मांग की गई है कि एलएण्डटी कम्पनी द्वारा सीवरेज निर्माण कार्य के नाम पर शहर की सडक़ें बुरी तरह से तोड़ दी गई है तथा सीवरेज निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वर्षों से चल रहा सीवरेज निर्माण कार्य लोगों के जी का जंजाल बन गया है। एलएण्डटी कम्पनी को गुणवत्तायुक्त सीवरेज निर्माण कार्य करने तथा टूटी सडक़ों का पुननिर्माण करने के लिए निर्देशित किया जाए। नगर विकास न्यास द्वारा गौतम बुद्ध नगर आवासीय योजना के नाम पर लोगों को अपने घर का सपना दिखाकर खिलवाड़ किया है। मूलभूत सुविधाएं तक विकसित नहीं की गई है। जल्द से जल्द गौतम बुद्ध नगर आवासीय कॉलोनी में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाए प्रदान की जाए तथा गौतम बुद्ध नगर का समुचित विकास किया जाए, नर्सिंग कॉलेज में बिजली कनेक्शन सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, बरसाती पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, क्योंकि बरसात के दिनों में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है तथा नगर परिषद् द्वारा मनमाने तरीके से गत 17-18 वर्षों के एक साथ वसूल किए जा रहे यूडी टैक्स की अव्यवहारिक कार्यवाही पर रोक लगाई जाए, ताकि श्रीगंगानगर जिले की जनता को राहत मिल सके।
0 Comments