The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

श्री अरोड़वंश सभा नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह

श्री अरोड़वंश सभा नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 






 श्री अरोड़वंश सभा हनुमानगढ़ टाउन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोहपूर्वक अरोड़वंश धर्मशाला में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा अरुट जी महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह श्री राजेंद्र मदान ,अति विशिष्ट अतिथि  डॉ बी के चावला, श्री राजेंद्र मुंजाल, द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रामलुभाया तिन्ना,उपाध्यक्ष श्री अजय सुखीजा, सचिव श्री सतीश कुमार छाबड़ा, सह सचिव श्री सुभाष जुनेजा, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण मदान ,प्रचार मंत्री श्री सुरेंद्र काठपाल ,श्री अपनाकर वृद्ध आश्रम अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह मिड्ढा, उपाध्यक्ष श्री केवल कृष्ण ग्रोवर, सचिव श्री कपिल कालड़ा, सहसचिव श्री राकेश नागपाल, कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार बवेजा, प्रचार मंत्री श्री टेक चंद चूघ, युवा अरोड़वंश संघ अध्यक्ष श्री विकास डोडा(विक्की ),उपाध्यक्ष श्री दीपक धुडिया  ,सचिव श्री भूपेंद्र चूघ , सह सचिव श्री राजीव छोडi  ,कोषाध्यक्ष श्री टिंकू सेतिया, प्रचार मंत्री श्री विपुल बुलंदी, संगठन मंत्री श्री नंदीप कथूरिया ,श्री शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्री कश्मीरी लाल छाबड़ा उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल मंगवाना सचिव श्री विनोद छाबड़ा , सहसचिव श्री राजकुमार सुखीजा,कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम आहूजा(मंगु), प्रचार मंत्री श्री शुभम नरूला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, एवं समाज हित में कार्य करने हेतु प्रतिज्ञा दिलवाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अतुल धींगडा ने की वर्तमान अध्यक्ष द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेम सेतिया, श्री इंद्रजीत चराया, श्री सतीश कटारिया, श्री रमेश छाबड़ा, श्री अनिल धुडीया,श्री मुरारी लाल सेतिया,श्री ओम प्रकाश डोडा,पीलीबंगा अध्यक्ष श्री रमल मेरजा,उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर बीके चावला जी ने सर्वसम्मति से चुनाव करवाए जाने पर अरोड़वंश समाज हनुमानगढ़ टाउन का आभार प्रकट किया, और नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रामलुभाया तिन्नl को धन्यवाद दिया कि उन्होंने समाज के बुजुर्गों, युवाओं को मिलाकर एक सर्वोत्तम कार्यकारिणी का चुनाव किया भामाशाह एवं मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र मदान द्वारा हनुमानगढ़ टाउन समाज को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह हमेशा तन मन और धन से  समाज के साथ हैं और जहां भी उन्हें जरूरत हो सदैव समाज के लिए उपस्थित रहेंगे ।इस अवसर पर श्री भुवनेश जी ग्रोवर ने समाज में एक जुट और एकात्मक भावना विकसित करने के लिए सुझाव दिए। कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारी, पूर्व अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष व समाज के बुजुर्ग नागरिकों , समाजसेवकों, एवं बाहर से आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह  प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर  श्री चिमनलाल सेतिया, श्री रमेश छाबड़ा, डॉक्टर अमर सेतिया,श्री सुमित सुखीजा, श्री अनिल ग़क्खड़, श्री सुभाष ,  श्री प्यारेलाल कठपाल श्री विशु वाट्स श्री मनीष बब्बर श्री संजीव आहूजा, श्री सोनूसिडाना ,श्रीकृष्ण मुंजाल,इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।मंच संचालन श्री नरेंद्र सिंह मिढ्ढा द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री  रामलुभाया टिन्ना व सभा के सचिव श्री सतीश कुमार छाबड़ा ने  सर्वसमाज को आश्वासन दिया कि हम सब को दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाएंगे और समाज के गौरव और सम्मान को बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे उन्होंने उपस्थित सभी अरोड़वंश समाज का धन्यवाद प्रेषित किया।

Post a Comment

0 Comments