राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करेंगे : सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा
फ़तेहाबाद 16 अप्रैल। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ से मिला। शिष्ट मंडल में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल, राजस्थान के प्रदेश महासचिव सूर्यवंशी सिमरजीत सिंह मरवाह, कोटा व जयपुर संभाग के प्रभारी सूर्यवंशी नमन कालरा, दिल्ली के जिलाध्यक्ष सूर्यवंशी संजय अजमानी शामिल थे । बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनन्दन किया एवं समाज को एकजुट करने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने के लिए उनकी मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की।
शिष्ट मंडल ने राष्ट्रीय महामंत्री से पूरे देश में खत्रिय वर्ण को जनसंख्या के आधार पर पार्टी व सरकार में हिस्सेदारी देने के लिए आंकड़े पेश करते हुए सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा ने कहा कि पूरे देश में खत्रिय वर्ण की जनसंख्या 10% है जबकि राजनैतिक रूप से हिस्सेदारी नगण्य है। चूंकि आप खत्रिय वर्ण से हैं औऱ बीजेपी में उच्च पद पर विराजमान हैं इसलिए आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप अपने वर्ण की आवाज उठाकर जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के सिद्धांत पर पूरे देश में 10% राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा, विधानपरिषद, जिला परिषद, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, पंचायत समिति, बोर्डों व निगमों के चेयरमैन, उप चेयरमैन, आयोगों व सरकार के अन्य विभागों में अटॉर्नी जनरल, सहायक अटॉर्नी जनरल व अन्य सभी प्रकार की राजनैतिक नियुक्तियों में कम से कम 10% की हिस्सेदारी दिलवाएंगे।
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ ने हरियाणा के आंकड़ों के अनुसार राज्यसभा की 2 सीटें, लोकसभा की 3 सीटें, मन्त्रीमण्डल में 4 मंत्री, 27 विधानसभा की सीटें, जिला परिषद, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, पंचायत समिति, बोर्डों व निगमों के चेयरमैन, उप चेयरमैन, आयोगों व सरकार के अन्य विभागों में अटॉर्नी जनरल, सहायक अटॉर्नी जनरल व अन्य सभी प्रकार की राजनैतिक नियुक्तियों में 30% की मांग की।
इस मांग पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व एवं देश के प्रधानमंत्री से आग्रह करके इसे पूरा करवाने का प्रयास करने का आश्वासन शिष्ट मंडल को दिया। संगठन की ओर से यादस्वरूप टोकन ऑफ लव के रूप में संगठन का स्मृति चिन्ह देकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री को सम्मानित किया गया।
0 Comments