The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

विषयः-श्रीगंगानगर से उद्यान आभा रेल पुनः चलाए जाने एवं रेल सुविधाओं में सुधार और बढोतरी की मांग बाबत।

माननीय श्री अश्वनी वैष्णव जी 

रेल मंत्री भारत सरकार।



विषयः-श्रीगंगानगर से उद्यान आभा रेल पुनः चलाए जाने एवं रेल सुविधाओं में सुधार और बढोतरी की मांग बाबत।

महोदय, 

              निवेदन है कि श्रीगंगानगर भारत-पाक सीमा पर बसा या यूं कहे कि राजस्थान के टेल प्वाइंट पर स्थित जिला है।जिसके विकास में रेलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,और इस क्षेत्र में अनेक नई ट्रेन चलवाने का श्रेय पूर्व केंद्रीय मंत्री और पांच बार के लोकप्रिय सांसद भाई श्री निहालचंद जी मेघवाल को भी जाता है।महोदय मेरा विनम्र निवेदन है कि उद्यान आभा एक्सप्रेस ट्रेन हमारे शहर को उत्तरप्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल आदि अनेक शहरों में जोड़ने का काम करती थी।लेकिन कोरोना काल में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रेल मंत्रालय ने इसे एक बार बंद कर दिया था।लेकिन अब इसे दोबारा शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही है परंतु रेल मंत्रालय इस विषय पर खामोशी धारण किए हुए है।इस ट्रेन के माध्यम से हजारों की तादाद में यूपी ओर बिहार के मजदूर आदि परिवार आवागमन किया करते थे।अब इस ट्रेन के बंद होने के चलते गरीब मजदूरों को इन शहरों से जोड़ने वाली कड़ी खत्म हो गयी है। यूपी बिहार के लोगों को अपने गांव जाने के लिए अन्यत्र जगह से ट्रेन को पकड़ना पड़ता है जैसे श्रीगंगानगर से भटिंडा या हिसार या दिल्ली से ट्रेन पकड़नी पड़ती है भटिंडा और हिसार जो ट्रेन यूपी बिहार जाती है वो ट्रेन वहां 5 या 6 घंटे से ज्यादा वहां खड़ी रहती है अगर उन ट्रेनों को श्री गंगानगर तक बढ़ाया जाए तो यूपी बिहार के लोगों को आसानी हो जाएगी फिर वो श्रीगंगानगर से सीधे अपने गांव जा सकेंगे जिससे उनको ट्रेन बदलने में कई परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।अतः इस ट्रेन को अविलंब शुरू किया जाए। 

    माननीय मंत्री महोदय श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण में भारत सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर इसका जीर्णोद्धार करवा रही रही है।इसमें हमारी मांग है कि प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाई जाए और यह संख्या भी तभी बढ़ सकती है जब वहां वर्षो पुराने अतिक्रमण हटाए जाएं।दूसरा श्रीगंगानगर से दिल्ली तक "वंदे भारत" ट्रेन भी चलायी जाए।इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या 1 से 2,3 पर जाने के लिये लिफ्ट लगायी जाए,जिससे बीमारों,बुजुर्गों को आसानी हो सके।

 आपसे विनम्र आग्रह करता हूं कि आपके ध्यान में लाए इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए इन्हें प्राथमिकता से हल करवायेंगे।

सादर

राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर 

पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा श्रीगंगानगर राजस्थान।

09460917989

Post a Comment

0 Comments