The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

संगरिया में आयोजित नशा मुक्ति शिविर

 



















मानस अभियान : तहसीलदार मोनिका बंसल ने सीएचसी संगरिया में आयोजित नशा मुक्ति शिविर का किया का औचक निरीक्षण, मरीजों से बात कर ली उपचार की जानकारी

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में आयोजित मानस अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सीएचसी संगरिया में नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 130 मरीजों ने मनोचिकित्सक से काउंसलिंग के बाद नशा छोडऩे का प्रण लिया। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में सीएचसी संगरिया में 130 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती अंजू बाला, एनसीडी काउंसलर कंवरजीत सिंह, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से त्रिलोकेश्वर शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सीएचसी संगरिया में नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सीएचसी संगरिया में मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी ने मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज के कैम्प में 130 मरीजों ने चिकित्सा सुविधा लेने के लिए पंजीकरण करवाया। इसमें से नशों का सेवन करने वाले 40 मरीज उपचार के लिए आए। कैम्प के दौरान सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 11 नए मरीजों ने नशा छोडऩे की इच्छा जताई एवं 3 मरीजों ने नशा छोड़ दिया। शिविर में मेडिकेटेड एवं चिट्टे के 15 मरीज उपचार के लिए आए थे। पिछले कैम्पों में उपचार ले चुके 105 मरीज आज पुन: कैम्प में काउंसलिंग एवं उपचार लेने के लिए आए। तहसीलदार मोनिका बंसल एवं बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़ ने काउंसलिंग सैशन में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से बात की एवं उन्हें मिल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नशों के दुष्प्रभाव से परिवार एवं समाज पर होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। चिकित्सकीय स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मरीजों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया और उन्हें इस बुरी लत को छोडऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान तहसीलदार मोनिका बंसल ने सीएचसी संगरिया का निरीक्षण भी किया। बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़ ने उनको आशान्वित ब्लॉक, 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

Post a Comment

0 Comments