The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

10,000 रूपये ईनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार

 10,000 रूपये ईनामी वांछित अपराधी हनुमानगढ टाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार ।





05 दिवस पूर्व AGTF जयपुर तथा डीएसटी हनुमानगढ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी को अपने साथियो सहित पकडने हेतु दी थी दबिश ।

पुलिस पार्टी को देख भागते हुये आरोपी हुआ घायल, जिसे बाद ईलाज गिरफ्तार कर भिजवाया गया न्यायिक अभिरक्षा मे ।

आरोपी पवन के विरूद्व पूर्व मे चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स आदि के करीब 18 प्रकरण राजस्थान के विभिन्न जिलो मे दर्ज है।


हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिला हनुमानगढ में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियारो, जुआ, सटटा, अवैध धंधो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु समस्त अधिकारीगणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में दिनांक 30.07.2025 को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर के द्वारा गंभीर प्रवृति मे वांछित एवं ईनामी अपराधी पवन नायक निवासी माणकथेडी हाल मोहनमगरिया के अवैध हथियार तस्करी में संलिप्तता के संबंध मे इनपुट प्राप्त हुआ जिस पर AGTF जयपुर तथा डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ द्वारा मानवीय एवं तकनीकी आसुचना संकलित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई । टीम के गांव ढढेंला पहुंचने पर जरिये मुखबीर खास सुचना मिली की आरोपी पवन अपने साथियो के साथ वरना | कार से गांव ढढेंला से रावतसर की तरफ जा रहा है। जिस पर पुलिस चौकी थालडका, थाना रावतसर व पुलिस चौकी मसीतावाली को सुचित कर नाकाबंदी करवाई गई तथा टीम द्वारा आरोपी का पीछा किया गया। पुलिस टीम को देख आरोपी गाडी छोडकर भागने लगा तो डीएसटी टीम प्रभारी मय टीम द्वारा आरोपी को पकड लिया गया। भागते समय आरोपी लडखडा कर गिर गया जिससे आरोपी के पैर पर मामूली चोट आई, आरोपी को गाडी मे बैठाकर अस्पताल मे ईलाज हेतु लाया गया। बाद ईलाज मुल्जिम पवन कुमार नायक को प्रकरण संख्या 349 / 2024 में गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

नाम पता मुल्जिमान :- पवन कुमार पुत्र स्व0 साहबराम नायक निवासी माणकथेडी पुलिस थाना पीलीबंगा हाल मोहनमगरिया पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन

Post a Comment

0 Comments