पार्षदा सूर्यवंशी पूजा लूथरा सचदेवा लगातार दूसरी बार ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की फाजिल्का महिला जिला अध्यक्षा बनीं।
फाजिल्का, 2 जनवरी। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा ने राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा की अनुशंसा एवं जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी अजय सचदेवा @बंटी सचदेवा के अनुमोदन पर फाजिल्का निवासी सूर्यवंशी पूजा लूथरा सचदेवा (पार्षदा) को उनके पिछले कार्यकाल और संगठन के प्रति लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के फाजिल्का जिला महिला अध्यक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दोबारा फिर से दी है।
नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्षा को जिला के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों तथा राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करके फाजिल्का जिला के सभी विधानसभाओं में महिला विधानसभा अध्यक्षाओं व कार्यकारिणियों के गठन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई।
नवनियुक्त जिला महिला अध्यक्षा ने संगठन केसंस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर एवं जिला नेतृत्व का आभार जताया और उन सबको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगी व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाऊंगी।
फाजिल्का जिला महिला अध्यक्षा की नियुक्ति का पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, जिला युवा अध्यक्ष सूर्यवंशी अरुण गगनेजा, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी अजय बजाज, विधानसभा युवा अध्यक्ष आदिल गोकलानी, सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, सूर्यवंशी रजनेश बहल, सूर्यवंशी हरसिमरन सिंह कपूर, सूर्यवंशी राजप्रीत सिंह भाटिया, सूर्यवंशी कपिल देव सग्गी, सूर्यवंशी किरण हंस, सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी राखी मक्कड़, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और नवनियुक्त अध्यक्षा को बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
0 Comments