The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के. पवन और जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने टीबी रोगियों को बांटी पोषण की थैली*

 *हनुमानगढ़ जिले के 138 चिकित्साकर्मी बने निक्षय मित्र, बांटी टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट*


*- चिकित्साकर्मियों ने निक्षय मित्र बनकर आमजन को दिया संदेश- 'स्वास्थ्य विभाग सिर्फ दवा ही नहीं, पोषण की भी करता है परवाहÓ*


*- जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के. पवन और जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने टीबी रोगियों को बांटी पोषण की थैली*









हनुमानगढ़। निक्षय पोषण अभियान के तहत रविवार 27 जुलाई को जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के. पवन एवं डॉ. खुशाल यादव द्वारा जिला कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में टीबी (क्षय) रोगियों को पोषण थैली (किट) प्रदान की। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 138 चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने 144 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट बांटी। चिकित्साकर्मियों द्वारा टीबी रोगियों को पोषण किट बांटने का अभियान 27 से 31 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा।


इस अवसर पर *जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के. पवन* ने कहा कि जिले का प्रत्येक चिकित्साकर्मी व नागरिक 'निक्षय मित्रÓ बनकर कम से कम एक टीबी रोगी की देखभाल व पोषण सहायता में सहयोग करें। दवा का नियमित सेवन तथा खाने में पोषण सामग्री से ही टीबी रोग का उपचार सम्भव है।


*जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव* ने कहा कि यह अभियान केवल किट वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चिकित्साकर्मियों एवं रोगियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव, परामर्श और उनके इलाज की निरंतर निगरानी का माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को 'निक्षय मित्रÓ बनाकर कम से कम एक टीबी रोगी के उपचार एवं पोषण में सहायता के लिए जोड़ा गया है।


*सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा* ने बताया कि यह अभियान 27 से 31 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा। चिकित्साकर्मी स्वयं निक्षय मित्र बनकर जनसहभागिता की अपील करते हुए इस अभियान के जरिए आमजन को संदेश देंगे कि स्वास्थ्य विभाग टीबी के मरीजों को दवाई देने के साथ-साथ उनके पोषण की परवाह भी करता है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग मरीज की देखभाल केवल अस्पताल तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उसके पोषण, सम्मान और पुन: सामान्य जीवन में लौटने तक उसकी चिंता करता है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान टीबी रोगियों को दवा के साथ-साथ संतुलित आहार की जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि टीबी जैसी बीमारी में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस अभियान के तहत जिले में समस्त टीबी रोगियों को पोषण किट मिले। उन्होंने कहा कि आज अभियान के तहत 138 चिकित्साकर्मी नए निक्षय मित्र बनाएं तथा 144 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट प्रदान की गई।


*यह रहे उपस्थित*

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एडीएम उम्मीदीलाल मीणा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी, पूर्व पीएमओ डॉ. मुकेश कुमार पोटलिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत, हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, डॉ. ओपी सोलंकी, डॉ. इन्द्रसेन झाझड़ा, डॉ. तज्ञा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रामस्वरुप, डॉ. रमेश बारेच, डॉ. चन्द्रमोहन, डॉ. विनीत गौतम, डॉ. रिपूदमन, डॉ. राकेश कुमार सूंडा सहित चिकित्सा विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments