ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी अजय कुमार बजाज को फाजिल्का विधानसभा अध्यक्ष व सूर्यवंशी आदिल गोकलानी को युवा विधानसभा अध्यक्ष बनाया।
फाजिल्का, 30 दिसंबर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने फाजिल्का जिला महिला अध्यक्षा सूर्यवंशी पूजा लूथरा सचदेवा पार्षदा की अनुशंसा एवं जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी अजय सचदेवा @बंटी सचदेवा के अनुमोदन पर फाजिल्का निवासी सूर्यवंशी अजय कुमार बजाज व सूर्यवंशी आदिल गोकलानी को उनके संगठन के प्रति लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के फाजिल्का विधानसभा अध्यक्ष व युवा विधानसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों को जिला के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों तथा राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करके फाजिल्का विधानसभा में सामान्य, युवा व महिला विधानसभा कार्यकारिणियों के गठन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई।
नवनियुक्त दोनों विधानसभा अध्यक्षों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा एवं जिला नेतृत्व का आभार जताया और उन सबको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने हम पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाएंगे।
फाजिल्का युवा व सामान्य विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति का प्रदेश युवा अध्यक्ष सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, जिला युवा अध्यक्ष सूर्यवंशी अरुण गगनेजा, सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, सूर्यवंशी रजनेश बहल, सूर्यवंशी हरसिमरन सिंह कपूर, सूर्यवंशी राजप्रीत सिंह भाटिया, सूर्यवंशी कपिल देव सग्गी, सूर्यवंशी किरण हंस, सूर्यवंशी राजेश ठकराल, सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी राखी मक्कड़, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
0 Comments