The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

पारंपरिक उत्साह से मना तीज महोत्सव

 पारंपरिक उत्साह से मना तीज महोत्सव


-महिलाओं ने सांस्कृतिक रंग में डूबकर झूलों, स्टॉल्स और मेल-जोल का उठाया आनंद






हनुमानगढ़। टाउन के जीएम रिसोर्ट में शनिवार को तीज महोत्सव का आयोजन पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगी सजावट, पारंपरिक कलाकृतियों और फूलों से सजाया गया, जिससे सावन के इस विशेष पर्व की छटा हर ओर बिखर गई।

कार्यक्रम की शुरुआत अंजूम क्रियेशन की स्टॉल का उद्घाटन पूर्व नगरपरिषद सभापति एवं विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल, पार्षद मंजू रणवां और डॉ. अनु जुनेजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विभिन्न स्टॉल्स का शुभारंभ किया। इन स्टॉल्स में परंपरागत परिधान, आभूषण, मेहंदी, घरेलू हस्तशिल्प और खानपान की विविध चीजें उपलब्ध थीं, जिनका महिलाओं ने खूब आनंद लिया।

तीज महोत्सव में भाग लेने आईं महिलाओं ने पारंपरिक पंजाबी और राजस्थानी वेशभूषा में सजधज कर उत्सव की शोभा बढ़ाई। झूले, गीत-संगीत, नृत्य और रंग-बिरंगे श्रृंगार से सजी महिलाओं ने तीज की उमंग को जीवंत कर दिया। पूरे कार्यक्रम में सावन की मिठास और महिला सशक्तिकरण की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत लोकगीत, गिद्दा, मेहंदी प्रतियोगिता और फैशन शो जैसे आयोजन भी हुए, जिनमें महिलाओं और युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। झूले पर बैठकर पारंपरिक गीतों की गूंज के बीच महिलाओं ने बाल्यावस्था और पारिवारिक परंपराओं की यादें ताजा कीं।

इस अवसर पर पूर्व सभापति संतोष बंसल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी लोकसंस्कृति और परंपराएं जीवित रहती हैं और महिलाओं को एक मंच मिलता है, जहां वे अपनी कला, आत्मविश्वास और संस्कृति का प्रदर्शन कर सकती हैं। पार्षद मंजू रणवां और डॉ. अंजु जुनेजा ने भी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।

महोत्सव में सैकड़ों महिलाओं की भागीदारी ने आयोजन को अत्यंत जीवंत बना दिया और सभी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे हर वर्ष आयोजित करने की मांग की। कार्यक्रम का समापन सांझ के समय पारंपरिक मिठाइयों और संगीत के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments