शितेंद्र नारंग बने हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष
हनुमानगढ़ जंक्शन शहर के उद्यमी नरेश नारंग प्रीत इलेक्ट्रॉनिक्स अर्थम एंटरप्राइज़ेज़ के अनुज छोटे भाई शितेंद्र नारंग हाउसिंग बोर्ड निवासी को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल भारत के महासचिव त्रिलोक बंसल की अनुशंसा से शितेंन्द्र नारगुको जिला अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। और स्थानीय पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय विजय सिंह चौहान, शिक्षा विभाग के अमरजीत कौशिक, एसएन करवा,आतिश चमड़िया, होटल व्यवसायी आशीष सक्सेना, प्रदीप रघुवंशी, बार एसोसिएशन पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, प्रदेश अध्यक्ष मोहित बलाढिया और अन्य ने खुशी व्यक्त कर स्वागत कर माल्यार्पण किया। और शुभकामनाएं दी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने बताया कि हर सोमवार को मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अधिकारियों से ऑनलाइन मीटिंग में व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं का उपयुक्त सामाधान किया जाता है। कभी भी व्यापारी गणों व अन्य व्यापार संघों को किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी है तो जिला अध्यक्ष को अवगत करवा। अपना पक्ष केंद्र सरकार के अधिकारी देवेश लंबा और जितेंद्र के समक्ष रख सकते हैं।
0 Comments