ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने डबवाली विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया।
डबवाली, 24 दिसंबर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा एवं राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा की अनुशंसा पर मंडी डबवाली निवासी वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर को उनके विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान संगठन के प्रति लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में वरिष्ठ बैंक अधिकारी रहे सूर्यवंशी परमजीत कोचर संगठन के निर्माण के समय से ही जुड़े हुए हैं और पूर्व में भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं। समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत सूर्यवंशी परमजीत कोचर बैंक से सेवानिवृत्ति के बाद भी बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सबल बनाने का कार्य कर रहे हैं साथ ही शहर की आधा दर्जन संस्थाओं में कार्य कर रहे हैं।
नवनियुक्त राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा का आभार जताया और उन सबको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा व ईमानदारी तथा पारदर्शिता से कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी का निर्वहन करूंगा।
सूर्यवंशी परमजीत कोचर की नियुक्ति पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल, पंजाब युवा अध्यक्ष सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, हरियाणा तथा चंडीगढ़ के कानूनी सलाहकार सूर्यवंशी एडवोकेट राजेन्द्र कुकड़ेजा, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
0 Comments