The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।

 








सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।


_सूर्यवंशी अधिवक्ता ज्योति कमल हांडा लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय महासचिव व सूर्यवंशी परमजीत कोचर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने।_

 

फ़तेहाबाद, 31 दिसंबर। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के संस्थापक एवं वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके अगली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष न बनने के निर्णय के बाद समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी लेने के लिए कहा तो उन्होंने स्पष्ट मना करते हुए नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए अन्य किसी को मौका दिए जाने की पुरजोर वकालत की। जिसपर सभी की सन्तुष्टि होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा का, सूर्यवंशी अधिवक्ता ज्योति कमल हांडा का राष्ट्रीय महासचिव व सूर्यवंशी परमजीत कोचर का नामराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया जो कि 1 जनवरी 2025 से पदभार संभालेंगे सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि शेष राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने विवेक से घोषित करेंगे।


            ज्ञातव्य हो कि फ़तेहाबाद निवासी सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा इससे पूर्व संगठन के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ट के राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं समाजसेवा और धार्मिक भावना से ओत-प्रोत सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा ने फ़तेहाबाद के श्री अमर ज्योति मंदिर की स्थापना जो कि 1983 में हुई थी के समय से ही सेवक के रूप में अगाध श्रद्धा से श्री झूलेलाल जी की सेवा की है। यूथ आइकॉन अवॉर्ड व महिला सशक्तीकरण के लिए वॉइस ऑफ वीमेन अवॉर्ड विजेता हिसार निवासी अधिवक्ता सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा एक उच्च शैक्षणिक काउंसलर के रूप में विख्यात हैं और समाज के विद्यार्थियों को निःशुल्क आई ए एस, आई पी एस, ज्यूडिशरी के लिए मार्गदर्शन देती हैं। पूर्व में वरिष्ठ बैंक अधिकारी रहे  डबवाली निवासी सूर्यवंशी परमजीत कोचर संगठन के निर्माण के समय से ही जुड़े हुए हैं और पूर्व में भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं। समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत सूर्यवंशी परमजीत कोचर बैंक से सेवानिवृत्ति के बाद भी बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सबल बनाने का कार्य कर रहे हैं साथ ही शहर की आधा दर्जन संस्थाओं में कार्य कर रहे हैं।


            सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुने जाने पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल, पंजाब युवा अध्यक्ष सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, हरियाणा तथा चंडीगढ़ के कानूनी सलाहकार सूर्यवंशी एडवोकेट राजेन्द्र कुकरेजा, हरियाणा तथा चंडीगढ़ के कानूनी सह सलाहकार सूर्यवंशी एडवोकेट सत्यम अरोड़ा, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments