उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों की खण्डवार चर्चा कर दिशा-निर्देश प्रदान किए
हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बीकानेर जोन, बीकानेर के उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष ने आज स्वास्थ्य भवन (सीएमएचओ कार्यालय) में चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जांच की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में अब तक लगाए गए कैम्पों की खण्डवार रिर्पोटिंग की जांच की एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, डीपीओ सुदेश कुमार एवं डीपीसी (आईईसी) मनीष शर्मा उपस्थित रहे। उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष ने अब तक आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर की रिर्पोटिंग के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण साधनों का वितरण, टेलीकंसलटेंसी, अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग एवं चश्मा वितरण के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा सौ दिवसीय टीबी कैम्पासें में टीबी मरीजों की जांच, एक्स-रे करवाना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट आदि के बारे में जानकारी ली एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए।
0 Comments