The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने सूरेवाला में टीबी स्क्रीनिंग शिविर का किया निरीक्षण

 











मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने सूरेवाला में टीबी स्क्रीनिंग शिविर का किया निरीक्षण

- कैम्प से पूर्व हो रही प्रचार-प्रसार गतिविधियों की ली जानकारी

- शनिवार को पीलीबंगा व दुलमाना में आयोजित होगा टीबी स्क्रीनिंग शिविर


हनुमानगढ़। जिले में सौ दिवसीय टीबी कैम्पेन अभियान के तहत शुक्रवार 13 दिसम्बर को खण्ड टिब्बी के सूरेवाला एवं खेराखेरा में में टीबी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने सूरेवाला में जाकर शिविर की जांच की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जांच की एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत एवं डॉ. रणविजय द्वारा अब तक हुए शिविरों के बारे में जानकारी ली। उनके साथ टिब्बी बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार द्वारा कैम्पेन में प्रचार-प्रसार गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आज खण्ड टिब्बी के सूरेवाला में टीबी स्क्रीनिंग शिविर प्रात: 9 से 12 बजे तक एवं खेराखेरा में दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने सूरेवाला में शिविर की जांच एवं वहां उपचार ले रहे मरीजों से बात की। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत, डॉ. रणविजय, बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, जिला पीएमडीटी कॉर्डिनेटर अलकेश गोदारा, डब्ल्यूएचओ से डॉ. संदेश खत्री, एसटीएस अजीत कुमार सहित चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा। डॉ. शर्मा ने सूरेवाला में शिविर की व्यवस्थाएं देखी। जिले को मिली प्रोटेबल एक्स-रे मशीन की भी जांच की। उन्होंने कैम्प में उपस्थित स्थानीय लोगों से शिविर के सम्बन्ध में बात की, तो उन्होंने बताया कि शिविर में चिकित्सकीय स्टाफ भरपूर सहयोग कर रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गुरुद्वारे में हो रहे प्रचार से उन्हें आज आयोजित होने वाले शिविर की जानकारी मिली। अन्य चिकित्सकों ने बताया कि शिविर से दो पूर्व ही शिविर के बारे में आमजन को जानकारी दी जा रही है। आशा एवं एएनएम द्वारा भी घर-घर जाकर आयोजित शिविर के बारे में पूर्व में ही जानकारी दी जा रही है। डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि अब तक आयोजित 10 शिविर में 7528 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 1034 लोगों के एक्स-रे किए गए। डॉ. शेखावत ने बताया इनमें से मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा 1260 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिसमें से 577 लोगों का एक्स-रे किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर शनिवार को पीलीबंगा एवं दुलमाना में टीबी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। पीलीबंगा में टीबी स्क्रीनिंग शिविर प्रात: 9 से 12 बजे तक एवं दुलमाना में दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान 7 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें वुलनरेबल पापूलेशन की अधिक से अधिक स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर के मरीज या दो साल से अधिक टीबी के मरीजों की एक्स-रे व अन्य जांचें की जाएगी। मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से आयोजित शिविरों में सक्रियता से कार्य कर अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments