The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

दोनों शिविरों में 426 लोगों ने जांच के लिए करवाया पंजीकरण, पोर्टेबल मशीन से हुए 144 एक्स-रे

 














लखूवाली व मैनांवाली में आयोजित हुआ टीबी स्क्रीनिंग शिविर : डॉ नवनीत शर्मा

- दोनों शिविरों में 426 लोगों ने जांच के लिए करवाया पंजीकरण, पोर्टेबल मशीन से हुए 144 एक्स-रे


हनुमानगढ़। जिले में सौ दिवसीय टीबी कैम्पेन अभियान के तहत गुरुवार 26 दिसम्बर को खण्ड हनुमानगढ़ की लखूवाली पीएचसी एवं मैनांवाली सबसेंटर में टीबी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया। पीएचसी लखूवाली में टीबी स्क्रीनिंग शिविर प्रात: 9 से 12 बजे तक एवं सबसेंटर मैनांवाली में दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि टीबी कैम्पेन अभियान के तहत पीएचसी लखूवाली एवं सबसेंटर मैनांवाली में शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत एवं स्वास्थ्यकर्मी अल्केश गोदारा दोनों शिविरों में उपस्थित रहे तथा आमजन को टीबी के संबंधी में जानकारी प्रदान की। अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी टीबी से जुड़ी भ्रांतियों के संबंध में मरीजों एवं उनके परिजनों को बताया। डॉ. शर्मा ने बताया कि पीएचसी लखूवाली में आज 238 लोगों ने जांच के लिए पंजीकरण करवाया। इसमें से 73 लोगों के पोर्टेबल मशीन से एक्स-रे जांच की गई। 11 मरीजों के सैम्पल अपफ्रंट-नाट के लिए भिजवाए गए एवं 19 मरीजों के सैम्पल माइक्रोस्पोकी के लिए भिजवाए गए। इसी तरह, सबसेंटर मैनांवाली में भी 188 लोगों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें से 71 के एक्स-रे लिए गए। इनमें से 11 मरीजों के सैम्पल अपफ्रंट-नाट एवं 17 के सैम्पल माइक्रोस्पोकी के लिए भिजवाए गए। इस दौरान मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से ही स्क्रीनिंग, जांच और जागरुकता गतिविधियां आयोजित की गई। अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक ब्लॉक में सौ दिन तक स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। कैम्प में डॉ. अरविंद बिश्नोई, एसटीएस जगदीश चन्द्र सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी को टीबी रोग की शपथ भी दिलाई गई।

शुक्रवार को पीएचसी भोमपुरा व सबसेंटर राजीतपुरा में आयोजित होगा टीबी स्क्रीनिंग शिविर

हनुमानगढ़। जिले में सौ दिवसीय टीबी कैम्पेन अभियान के तहत शुक्रवार 27 दिसम्बर को खण्ड हनुमानगढ़ की पीएचसी भोमपुरा एवं सबसेंटर रणजीतपुरा में टीबी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। पीएचसी भोमपुरा में टीबी स्क्रीनिंग शिविर प्रात: 9 से 12 बजे तक एवं सबसेंटर रणजीतपुरा में दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से पीएचसी भोमपुरा एवं सबसेंटर रणजीतपुरा में शिविर लगाकर स्क्रीनिंग, जांच और जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें वुलनरेबल पापूलेशन की अधिक से अधिक स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर के मरीज या दो साल से अधिक टीबी के मरीजों की एक्स-रे व अन्य जांचें की जाएगी। मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से आयोजित शिविरों में सक्रियता से कार्य कर अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments